गुरुवार शाम 7 बजे सांची रोड पर स्थित स्मार्ट बाजार के पास खरीदारी करने आए ग्राहक कार पार करते समय दुर्घटना का हुआ शिकार। कार गड्ढे में जाकर गिरी, गनीमती रही कि किसी प्रकार की चोट किसी को नहीं आई। वह स्थानीय रहवासियों ने बताया कि यहां आने वाले अक्सर चार पहिया और दो पहिया वाहन गड्ढे में गिर चुके है, कई मवेशी भी अक्सर इसमें गिरकर घायल हो चुके हैं।