फतेहपुर जनपद के कोतवाली बिंदकी क्षेत्र के अंतर्गत बिंदकी-जोनिहा मार्ग में छीछा मोड़ के समीप एक दिन पहले शनिवार की देर शाम को सड़क में गड्ढा होने के कारण बाइक सवार तीन लोग अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए थे। जिसमें दो लोगों की मौत हुई थी और एक घायल हुए थे। इसी मामले में रविवार की सुबह 7 बजे समाजसेवी मौके पर पहुंचे और मेहनत करके एक दर्जन गड्ढे भरने का काम किया।