रामगंजमंडी अस्पताल में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ. राजेंद्र मीणा ने औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एक सफाईकर्मी सोता हुआ मिला। डॉ. मीणा ने उसे फटकार लगाई और कार्यस्थल पर सही तरीके से काम करने के निर्देश दिए। मीणा ने मंगलवार दोपहर करीब 12 बजे जानकारी देते हुए बताया कि अस्पताल में दो डायलिसिस मशीनों में से एक खराब मिली है।