शनिवार को तीन बजे दिन में बरवाडीह के ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार गया जी जिले के बाराचट्टी प्रखंड के अंतर्गत बरवाडीह गांव में बड़का आहर पानी के दबाव से टुट गया, इसी वर्ष लघु सिंचाई योजना से 90 लाख रू से पारित लागत से उसमें काम हुआ था, जिसमे पानी निकासी हेतु छोटा चहका/भंभ बनाया गया था जो पानी के दबाव को सहन नहीं कर सका और आहर टुट गया ।