*रींगस। मकान की दिवार गिरी,मलबे में दबी गाड़ी* सीकर रीगस कस्बे के वार्ड नंबर 25 में देर रात 12बजे एक जर्जर मकान की दीवार भरभरा कर गिर पड़ी, गनीमत रही के हादसे के वक्त गली में आवागमन कम था अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था, मकान की दीवार गिरने के चलते गली में खड़े वाहन मलबे में दब गया। कस्बे में सैकड़ो ऐसी जर्जर हवेलिया है जो कभी भी हादसे का शिकार हो सकती