सदर थाना पुलिस ने कादेड़ा में डंपर चोरी की कोशिश करने तथा दो डंपर से बैटरिया चुराने के मामले में रविवार दोपहर 1 बजे सावर निवासी निसार व मंदसौर जिला निवासी तैयब को गिरफ्तार किया है।चोरी में इस्तेमाल की गई कार को भी जब्त कर लिया है।कादेडा मे पेट्रोल पंप पर दो डंपर खड़े थे दोनों की बैटरिया चोरी कर ली थीं तथा डंपर को भी चुराने की कोशिश की।