विजिलेंस विभाग की टीम ने गुरुवार की सुबह दरभंगा शहर के हाउसिंग कॉलोनी स्थित एक किराए के मकान पर छापेमारी की। यह मकान बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता (Executive Engineer) प्रणव कुमार का बताया जा रहा है, जो फिलहाल पीडब्ल्यूडी बिल्डिंग दरभंगा में पदस्थापित हैं। बताया जाता है कि यह कार्रवाई आय से अधिक संपत्ति के आरोपों की जांच के तहत की गई है।