गणेश महोत्सव गणेश चतुर्थी के अवसर पर शहर के बाल चंद पाड़ा क्षेत्र से गणेश जी की सवारियां निकाली जो नाहर का छोहटा तिलक चौक सदर बाजार चौमका बाजार सब्जी मंडी रोड होते हुए आजाद पार्क के पास पहुंची। सवारियों को देखने के लिए हजारों की संख्या में आमजन मौजूद रहे हर वर्ष की इस वर्ष भी गणेश चतुर्थी महोत्सव बूंदी जिले में धूमधाम से मनाया।