धरहरा प्रखंड के लड़ैयाटांड थाना क्षेत्र के करेली गांव निवासी चंडी राय का 50 वर्षीय पुत्र धनेश्वर राय जो 25 अगस्त की रात से लापता थे, उनका शव पुलिस ने शनिवार के तड़के लगभग 8 बजे करेली गांव के एक कुएं से बरामद किया। परिजनों ने बताया कि वह 25 अगस्त रात्रि लगभग 7 बजे कैथवन गांव निवासी विनोद यादव के साथ घर पर खाना-पीना करने के बाद निकले थे।