हिसार के कांग्रेस भवन में कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस वार्ता की। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में बाढ़ जैसे हालात हैं लेकिन भाजपा सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है। प्रदेश के मुख्यमंत्री गायब है। ऐसे में तुरंत प्रभाव से सरकार को किसने की मदद करनी चाहिए। गांव से पानी निकालने का उचित प्रबंध करना चाहिए।