डीआरडीए सभागार ऊना में उपायुक्त जतिन लाल की अध्यक्षता में नार्को समन्वय समिति की बैठक हुई। डीसी ने कहा नशा रोकथाम में आपूर्ति के साथ मांग कम करना भी जरूरी है। अधिकारियों को स्कूल-कॉलेज में छात्रों को जागरूक करने, स्वास्थ्य विभाग को अभियान चलाने और नशा मुक्ति केंद्रों की समीक्षा के निर्देश दिए। दवा विक्रेताओं के स्टॉक की जांच के आदेश भी दिए गए।