मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेलौरी–सोनौली सड़क मार्ग पर महेंद्रपुर शिव मंदिर के सामने गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। मक्का से लदा ट्रैक्टर-ट्राली अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया।घटना में चालक की जान बाल बाल बच गयी।वहीं चालक को हल्की चोटें आयी है।घटना के संबंध में बताया जाता है कि ट्रैक्टर सोनौली से गुलाबबाग की ओर जा रहा था।