मुंगेली 28 अगस्त 2025 दिन गुरुवार को 12 बजे राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के संविदा कर्मचारियों ने नियमितीकरण, ग्रेड पे और लंबित वेतन सहित अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है। कर्मचारियों ने आगर क्लब परिसर से रैली निकालकर कलेक्टर कार्यालय में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा, लेकिन प्रशासन ने रैली आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी।