लखीमपुर खीरी जिले के खीरी कस्बे में बुधवार को पुलिस ने खाद से भरी पिकअप UP 34 T 8875 पकड़ लिया है। बताया जा रहा है कि यह खाद रामापुर की तरफ से खीरी होते हुए एक प्लाईवुड फैक्ट्री में पहुंचाई जा रही थी। ऐसे समय में जब जिले का किसान खाद के लिए दर-दर भटक रहा है, वहीं खाद माफियाओं की यह कालाबाजारी जिम्मेदार अधिकारियों की नाक के नीचे फल-फूल रही है।