कैराना नगर के मोहल्ला अफगानान निवासी कय्यूम खान ने कोतवाली में तहरीर दी है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे कय्यूम खान ने बताया कि उनकी कृषि भूमि कैराना बाहर हदूद हल्का नंबर—3 में स्थित है। खेत पर उनके द्वारा विद्युत विभाग की स्वीकृति पर ट्रांसफार्मर रखवाया हुआ है। गुरुवार—शुक्रवार की रात्रि में चोरों ने खेत पर धावा बोल दिया और ट्रांसफार्मर से तेल चोरी कर लिया।