नगीना क्षेत्र के गांव हुरनंगला में महिला ने सोमवार की सुबह करीब 10बजे जानकारी देते हुए बताया कि गांव में अवैध रूप से शराब बेची जा रही है।जिसका असर बच्चों व महिलाओं पर पड़ रहा है। महंगे दामों पर शराब बेचने के लालच में कुछ लोग यह काम कर रहे है।भारतीय महिला स्वराज की टीम भी गांव पहुंची है और उन्होंने विरोध कर रही महिलाओं को इस पर रोक लगाने का आश्वासन दिया है।