आज दिनांक 27 जुलाई 2025 रविवार को सायंकाल 4 बजाकर 35 मिनट पर खंडार नगर पालिका के द्वारा दो दिवसीय सावन मास की तीज के मेले का शुभारंभ किया गया। खंडार रामकुमार जी मंदिर परिसर में विधिवत तीज माता की प्रतिमा की सामूहिक पूजा आराधना की गई। उसके पश्चात भक्ति संगीत के साथ में रामकुमार जी मंदिर परिसर से तीज माता की पालकी शोभा यात्रा का शुभारंभ किया गया।