बड़हरा थाना क्षेत्र के बखोरापुर गांव निवासी प्रकाश राय अपने दुधारू भैंस घर के बाहर खुटा में बांधकर रखे थे तभी बिजली के तार टूटकर गिरने से दुधारू भैंस की घटना स्थल पर ही मौत हो गई वही पशु मालिक प्रकाश राय करेंट की चपेट में आने से घायल हो गये घायल पशु मालिक को निजी किलनिक में कराया गया इलाज।