हजारीबाग की जुलजुल पहाड़ी, बरसात में हरियाली और प्राकृतिक नजारों से सजी रहती है। यही वजह है कि इसे छोटा पहलगाम भी कहा जाता है। लेकिन हाल के दिनों में यहां का नजारा बदल गया था।टूटी शराब की बोतलें, प्लास्टिक कचरा और असामाजिक तत्वों की हरकतें इस जगह की शान को दागदार कर रही थीं।ग्रामीणों ने कई बार प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को शिकायत दी।