फरियादी तरुण निवासी राजीव गांधी वार्ड ने शिकायत दर्ज कराई थी। बापट कंपलेक्स जाते समय रास्ते में पिंकू सोनकर, राजकुमार सोनकर एवं सूरज सोनकर ने रास्ता रोक कर शराब पीने के लिए पैसे की मांग की और नहीं देने पर गाली-गलौज करते हुए मारपीट की घटना को अंजाम दिया और फरियादी की गाड़ी से तोड़फोड़ की । पुलिस ने सभी आरोपियों गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया और जेल भेज दिया।