जेएसएलपियस के तहत छः घरवा सीएलएफ कार्यालय में ग्राम संगठन की बैठक गुरुवार के तीन बजे हुई।बैठक की अध्यक्षता सीएलएफ अध्यक्ष शिला कुमारी की अध्यक्षता में हुई।साथ ही बैंक लिंकेज कराने के साथ साथ बीमा कैंप का आयोजन किया गया।मौके पर प्रतिमा देवी,सुनीता,अनिता देवी,शंकुतला देवी, सुमित्रा देवी, फूलमती कुमारी,जया देवी समेत अन्य मौजूद थे।