सदर थाना क्षेत्र के ओझा बीघा वार्ड नंबर 23 के रहने वाले राहुल कुमार का शव झाड़ी में मिला है। राहुल दो महीने पहले सूरत से घर आए थे, पर 18 अगस्त से लापता थे। परिवार ने 23 अगस्त को गुमशुदगी दर्ज कराई थी। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई गई है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है और पूछताछ जारी है।