पालकोट थाना इलाके के तेतर टोली गांव निवासी सागर गोप ने गुरुवार दोपहर अपने घर के फाँसी लगा कर आत्महत्या कर लिया।सागर गोप ने जिसवक्त फांसी लगाया उस समय घर में कोई मौजूद नहीं था अपराह्न 2:00 बजे के करीब परिजन काम से जैसे ही घर लौटे देखा सागर घर के कमरे में फांसी के फंदे में लटका हुआ था।पालकोट पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम कराया।