फ़िरोज़ाबाद के थाना रसूलपुर पुलिस टीम को चेकिंग के दौरान कामयाबी हाथ लगी है। गांव मोडा के समीप सर्विस रोड से मनीष नामक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से एक देशी रिवाल्वर ऒर कई कारतूस बरामद किये है। पुलिस की मानें तो आरोपी किसी घटना की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी को सुसंगत धाराओं में जेल भेज दिया है।