गजरौला में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर रविवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई। ट्रॉली में सीमेंट के कट्टे भरे हुए थे। हादसे के कारण हाईवे पर जाम लग गया। इसी दौरान वहां से गुजर रहे उत्तर प्रदेश के होमगार्ड विभाग के राज्यमंत्री धर्मवीर प्रजापति और विधायक राजीव तरारा का काफिला भी जाम में फंस गया।