जमानिया तहसील परिसर में जनता की सुविधा के लिए बना सुलभ शौचालय रविवार की शाम पांच बजे चर्चा का विषय बन गया है‚ और वो भी नाम को लेकर! जी हाँ, शौचालय के नए इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड पर ‘सुलभ शौचालय’ के बजाय ‘लभ शौचालय’ लिखा हुआ दिख रहा है, जिसे देखकर लोग अपनी हँसी रोक नहीं पा रहे हैं।जहाँ एक ओर दीवारों पर अब भी सही नाम "सुलभ शौचालय" बड़े अक्षरों में लिखा हुआ है।