गढ़वाल विश्वविद्यालय के 42 शोध छात्रों का दल गढ़वाल राइफल्स रेजिमेंटल सेंटर, लैंसडाउन के लिए रवाना हो गया। कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश सिंह ने हरी झंडी दिखाकर दल को प्रस्थान कराया। यह दल वहां आयोजित होने वाली "इंडो-तिब्बती विरासत: आपस में बंधी सांस्कृतिक जड़ें" विषयक एक दिवसीय कार्यशाला में प्रतिभाग करेगा।