सेलरहा पश्चिम के पास शनिवार को ऑटो में सफर कर रहे यात्री का पर्स चोरी होने का मामला सामने आया। सतर्कता और यात्रियों की सूझबूझ से दोनों उचक्कों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया गया। पीड़ित कुंदन पुत्र राधेश्याम, निवासी ग्राम हीरापुर, थाना भोगनीपुर, जनपद कानपुर देहात ने पुलिस को तहरीर दी कि वह अपनी पत्नी सेखा देवी व तीन बच्चों के साथ ससुराल फकीराबाद जा रहे थे।