रविवार को करीब दस बजे मिली जानकारी के अनुसार बसोद गांव के कोटेदार शकुंतला देवी के बेटे आशीष ने गत 21 फरवरी की रात घर में पंखे पर फांसी लगाकर आत्महत्या की थी। 22 फरवरी की शाम घर के मंदिर में सुसाइड नोट मिला था। इसमें आशीष ने अपनी मौत के जिम्मेदार पांच व्यक्ति इस्लामू, तारे, सरफराज, महबूब और कुलदीप निवासी मेवला को दर्शाया है।