हनुमानगढ़ जिले के रावतसर पुलिस द्वारा नशा तस्करी के एक बड़े मामले में गिरफ्तार आरोपी हिस्ट्रीशीटर का कोर्ट से तीन दिन का रिमांड मंजूर करवाया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी विभिन्न थानों में कुल 14 मामले दर्ज हैं। आरोपी जिले के तलवाड़ा झील का निवासी है। नशा तस्करी से जुड़े इस बड़े मामले में पुलिस पूर्व में भी कई जनों को गिरफ्तार कर जेल भिजवा चुकी है।