देवभूमि टेक्सी यूनियन ने शुक्रवार को जवाली के सीमावर्ती क्षेत्र जोंटा में रोष प्रदर्शन किय्या. जिसका वीडियो शुक्रवार दोपहर बाद तीन बजे सामने आया. जिसमे टेक्सी यूनियन के पदाधिकारी टेंक्सी यूनियन जिंदाबाद के नारे लगाते सुनाई दिए. साथ निजी गाड़ी नहीं चलने दी जाएगी इसकी भी हुंकार भरी गई.