मझौली टी आई जे पी द्विवेदी ने शनिवार दोपहर 2 बजे बताया कि मुखबिर से सूचना मिली की बोलेरो वाहन से अवैध शराब का परिवहन किया जा रहा है और वह लोहारी तिराहे पर खड़ी है जिसमें अवैध शराब रखी है। बताएं स्थान परपुलिस ने दबिश दी तो पीछे डिक्की में पांच पेटी देशी शराब मिली। पूछताछ करने पर आरोपियों ने अपने नाम सोनू सेन रमाकांत, दासी राजपूत वीरू कुशवाहा बताए।