सदर थाना पुलिस ने ऑपरेशन संस्कार के तहत कार्रवाई करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये सभी सार्वजनिक स्थान पर शराब पीकर हंगामा कर रहे थे। थानाधिकारी डॉ. सुबोध जांगिड़ ने बताया कि डचकी फला निचला निवासी चिराग पुत्र चंदुलाल कलासुआ ने थाने में रिपोर्ट पर कार्यवाही की गई।