बीते 9 दिनों से जिले मेंविचरण कर रहा हाथी शनिवार रात 8 बजे तुलरा से अहीरगंवा के जंगलों में पहुंचकर विचरण कर रहा है।ग्राम पंचायत सरई एवं खमरौध के बीच कातुनदोना,तरंग में स्थित लेन्टना एवं गढार में पहुंचकर विश्राम कर रहा है। हाथी के निरंतर विचरण पर वनविभाग का गश्ती दल हाथी के निगरानी के साथ ग्रामीणों को विभिन्न तरह की समझाईश दी जा रही है।