झारखंड ऑफिसर्स टीचर्स एम्पलाइज फेडरेशन के बैनर तले रविवार को 12 बजे न्यू बरगंडा स्थित सर जे सी बोस के सभागार में कर्मचारी शक्ति समागम का आयोजन किया गया।जिला अध्यक्ष ने विषय प्रवेश और स्वागत संबोधन करते हुए सरकार द्वारा कर्मचारी हित में किए गए कार्यों के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही शिक्षकों के लिए MACP, शिशु शिक्षण भत्ता और सेवानिवृति 62 साल की मांग को रखा ।