अनुमंडल अस्पताल के सभागार में एसडीओ की अध्यक्षता में रोगी कल्याण समिति की बैठक आयोजित हुई। इस अवसर पर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. ब्रजनंदन सिन्हा, अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी तथा नवगठित समिति के सदस्य शामिल हुए। एसडीएम ने शनिवार को 4 बजे बताया कि इस अस्पताल को लक्ष्य के लिए राज्य स्तर पर पहचान मिली है अब हमें इस अस्पताल को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनानी होगी।