पुलिस अधीक्षक संतकबीर नगर के निर्देशन चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस क्षेत्राधिकारी धनघटा व प्रभारी थानाध्यक्ष महुली की संयुक्त टीम ने शुक्रवार दोपहर 3:00 बजे नाथनगर व महुली तिराहे पर पांच लग्जरी वाहनों के फिल्मी शीशे को उतरवाया तथा वाहनो का संघन चेकिंग किया इस दौरान पुलिस ने लग्जरी वाहनों का 12 हजार रुपए का चालान काटा पुलिस के इस कारवायी से लग्जरी वा