सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग, मध्यप्रदेश शासन द्वारा सागर जिले में स्थित विभागीय औद्योगिक क्षेत्र पटना ककरी, रहली में खाली औद्योगिक भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। आवंटन के लिए 1 सितंबर से आवेदन किए जा सकते हैं। यह 15 सितंबर शाम 5 बजे तक होंगे। प्रक्रिया विभागीय पोर्टल पर की जाएगी। प्रत्येक भूखंड के लिए आवेदन शुल्क 5000 रुपए होगा।