रविवार को श्याम शाह मेडिकल कॉलेज के दंत रोग विभाग ने एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला मौजूद रहे। इसके अलावा डीन डॉ. सुनील अग्रवाल अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे। इस कार्यशाला में लेजर तकनीक से दांतों, चेहरे और मुंह के अंदर की बीमारियों के इलाज की जानकारी दी ।