लखनऊ धोखाधड़ी मामले में फरार सुधीर केसरवानी गिरफ्तार थाना जार्ज टाउन प्रयागराज में था मुकदमा दर्ज एसटीएफ ने ठाणे महाराष्ट्र से किया गिरफ्तार प्रयागराज में साथी नीरज जायसवाल के साथ संगम कंस्ट्रक्शन कंपनी में करता था कार्य 2016 में कंपनी का 6 करोड़ 40 लाख रुपए फर्जी दस्तावेज के सहारे गबन किया था। जिसमे 75 लाख रुपए वापस किया था बाकी रकम लेकर फरार था मामले