अकलतरा क्षेत्र के अमोरा गांव के नहर में पानी नहीं पहुंचने स्व किसानों की मुसीबत बढ़ गई है। धान की फसल को बर्बादी से बचाने के किसानों ने प्रशासन से गुहार लगाई है, कि जल्द से जल्द खेतों के लिए नहर में पानी उपलब्ध कराया जाए। अमोरा गांव के किसानों ने बताया कि गांव के घघरा बोर खार में खेतों में पानी नहीं मिलने की वजह जमीन में दरारें पड़ गई है।