सोहागपुर थाना परिसर में रविवार शाम को आगामी त्यौहार गणेश उत्सव, ढोल ग्यारस, ईदमिलाद उन नबी,एवं अनंत चतुर्दशी त्योहारों को लेकर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम प्रियंका भल्लवी, एसडीओपी संजू चौहान एवं तहसीलदार रामकिशोर झरबड़े एवं थाना प्रभारी उषा मरावी एवं नगर पालिका सीएमओ धर्मेंद्र शर्मा की उपस्थित रहे। थाना प्रभारी उषा मरावी ने सभी को बता