दल्लीराजहरा माइंस क्षेत्र में सीआईएसएफ जवानों ने चोरी के लोहे के साथ एक आरोपी को रंगे हाथ पकड़ लिया। 7 नग लोहे का सामान बरामद हुआ है। जिसका वजन लगभग 390 किलो बताया गया। लोहे और वाहन दोनों को जब्त कर लिया गया है। मामले की शिकायत दर्ज कर दल्लीराजहरा थाने में कार्रवाई शुरू कर दी गई है।