नगर में निकली झिलमिलाती 6 झांकिया,देर रात शुरू हुआ झांकियों का कारवां सुबह 5 बजे हुआ खत्म, चप्पे-चप्पे पर तैनात रहा पुलिस बल पाटी :- अनंत चतुर्दशी के दूसरे दिन सालों से चली रही आ रही परंपरा अनुसार झिलमिलाती रोशनी के साथ झांकियों का कारवां नगर में निकला। झांकियां देखने के लिए नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र से बड़ी संख्या में लोग नगर पहुँचे।