गर्दनीबाग थाना क्षेत्र स्थित आमला टोला कन्या विद्यालय के बाथरूम में पांचवी कक्षा की छात्रा जली हुई मिली थी, जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं अब इस मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है। पटना डीएम के निर्देश पर कन्या मध्य विद्यालय आमला टोला की प्रधानाध्यापिका प्रेमलता कुमारी को निलंबित कर दिया गया है।