त्रिवेणीगंज। थाना क्षेत्र के मयूरवा पुल के पास मंगलवार को सिटी रिक्शा पलटने से डफरखा वार्ड 27 निवासी मनोज चौधरी (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क की खराब स्थिति के कारण क्षेत्र में अक्सर हादसे होते हैं।