चरखी दादरी शहर के हीरा चौक एरिया में एक मकान में बुजुर्ग का शव मिला है। घर से बदबू आने पर पड़ौस के लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो व्यक्ति का शव पड़ा था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर च.दादरी सिविल अस्पताल पहुंचाया। मृतक की पहचान चरखी दादरी शहर निवासी करीब 75 वर्षीय संतलाल के रूप में हुई है।