शुक्रवार शाम 7 बजे बताया गया कि 7 सितंबर को सिमडेगा नगर भवन में पहली बार विहंगम योग के संत प्रवर विज्ञानदेव जी महाराज का सत्संग होगा। संध्या 6 से 9 बजे तक आयोजित कार्यक्रम में उनकी दिव्य वाणी, दर्शन-सानिध्य व प्रसाद वितरण होगा। संत समाज ने सभी सिमडेगा वासियों को आमंत्रित किया है।