टोंक मेहंदवास थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस की गठित टीम ने सार्वजनिक स्थान पर रुपए पैसों का दाव लगाकर ताश पत्ती से जुआ खेलते पाए जाने पर आठ व्यक्ति रामनिवास, चंद्रप्रकाश,राजेश,सीताराम,धर्मराज,मुकेश निवासी ऊम तथा वकील व शकील निवासी अल्लापुरा को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से पुलिस ने 31250 जुआ राशि भी जप्त की है।