पिछले दो दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के चलते बेतवा नदी पर बंधे हुए राजघाट बांध का जलस्तर भारी तेजी के साथ बढ़ रहा था। बांध की सुरक्षा व्यवस्था को दृष्टिगत रखते हुए, बांध के आठ गेट खोलकर 8227 क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है। जिसके चलते निचले हिस्सों में हाई अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस बल की तैनाती की गई है।